—सीएमओ दफ्तर के समक्ष प्रभावितों का प्रदर्शन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कोरोनाकाल में तैनात कर्मचारियों ने अब काम चलाने के बाद नौकरी के निकाले जाने की कार्रवाई नाराजगी जताई है। नाराज कर्मचारियों ने सीएमओ कार्यालय में प्रदर्शन किया। साथ ही उन्हें विभाग में रिक्त पदों पर तैनाती देने की मांग की है।
मिशन से जुड़े कर्मचारी गुरुवार को सीएमओ कार्यालय में पहुंचे। यहां मांगों को लेकर धरना दिया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि कोविड काल में जिले में फार्मासिस्ट, डाटा ऑपरेटर, लैब टैक्निशियन, पर्यावरण मित्र, स्टार्फ नर्स समेत 90 लोगों की तैनाती हुई। सभी ने जान जोखिम में डालकर ड़्यूटी निभाई। अब उनके संज्ञान में आया है कि उनकी सेवाएं समाप्त की जा रही है। यह उनके साथ अन्याय है। उन्होंने अवधि बढ़ाने तथा विभाग में रिक्त पदों में तैनात करने की मांग की है। इस मौके पर रोहित पंत, पवन खेतवाल, दीपा, पूजा, कविता, यशौदा, अंकिता, नीलम, रेखा, ज्योति, महेंद्र, महेश कुमार समेत 42 लोगों के हस्ताक्षर हैं।