अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिकारी टीम भावना से कार्य करें और कोरोना के मद्देनजर पूरी मुस्तैदी व सतर्कता से कार्य करें। यह निर्देश महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्या ने दिए। मंत्री ने यहां कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिले में चल रहे प्रयासों व व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अब तक की स्थिति पर संतोष जताया।
महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्या अपराह्न यहां विकास भवन पहुंची और उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा कोरोना से संबंधित कार्य में लगे अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार के लिए अल्न्मोड़ा जनपद में चल रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की। राज्यमंत्री ने स्वास्थ्य महकमे के अफसरों को निर्देश दिये कि वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए सजगता से कार्य किये जाएं और इसके लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीमें आपसी सामंजस्य से कार्य करें। उन्होंने इस संबंध में अब तक के कार्य को बेहतर बताते हुए कहा कि आगे भी इस कार्य को बेहतर तरीके से किया जाए। इसमें लापरवाही से बचें। उन्होंने कोरोना मामले में जनपद के रिकवरी रेट पर भी संतोष जाहिर किया।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता के साथ-साथ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में क्वारंटाइन रहने, मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के नियम का पालन हर हाल में कराया जाय। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सभी अधिकारियों से टीम भावना से कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 हेतु संसाधनों व उपकरणों की आवश्यकता होने पर तत्काल अवगत कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता हयांकी ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अब तक की तैयारी व स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की जानकारी दी।ह बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी.एन. मीणा, मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, उप जिलाधिकारी सदर सीमा विश्वकर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, महेश नयाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगेश पुरोहित, डा. अनिल ढींगरा, डा. दीपांकर डेनियल, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चैबे, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र डा. दीपक मुरारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अल्मोड़ा: टीम भावना से कार्य करें – रेखा आर्या, अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमण रोकने के कार्यों की समीक्षा
अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिकारी टीम भावना से कार्य करें और कोरोना के मद्देनजर पूरी मुस्तैदी व सतर्कता से कार्य करें। यह…