नहीं चलेगा : जहां जमी महफिल वहीं पी लो शराब, इवनिंग स्टॉर्म की चपेट में आए 104

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर पुलिस का यहां चल रहा इवनिंग स्टॉर्म अभियान रंग ला रहा है। अभियान के तहत…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर पुलिस का यहां चल रहा इवनिंग स्टॉर्म अभियान रंग ला रहा है। अभियान के तहत जनपद पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर बैठ शराब पीने और यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों की ख़बर ली। इस दौरान तबातोड़ चालान हुए और जमकर जुर्माना वसूला गया।

ज्ञात रहे कि एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय ने कुछ सख्त निर्देश “इवनिंग स्टॉर्म” अभियान को लेकर जारी किये हैं। आदेश पालन के अनुक्रम में गत दिवस अल्मोड़ा जनपद के सभी थाना/चौकी पुलिस द्वारा होटल, ढाबों, ठेलियों, सार्वजनिक स्थानों पर आकस्मिक चेकिंग की गई। इस दौरान शराब पीने—पिलाने वाले कुल 33 लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर जुर्माना वसूला गया।

पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, रैश ड्राइविंग, नशे में वाहन चलाने, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले 71 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई और 02 वाहन सीज किए गए। अभियान के दौरान कुल 44,000 रूपये जुर्माना वसूला गया। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

द्वाराहाट में हुई यह कार्रवाई —

ऑपरेशन इवनिंग स्ट्रोम व मिशन मर्यादा के तहत के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम, पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत तमाम कार्रवाई हुई। कोतवाल राजेन्द्र विष्ट द्वारा थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचाने वाले 03 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए मौके पर उनसे कुल एक हजार रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया। सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान व तम्बाकू सेवन करने वाले 06 व्यक्तियों के विरुद्ध कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए उनसे मौके पर 600 रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 07 वाहन चालकों का चालान मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत करते हुए सम्बन्धित वाहन चालकों से मौके पर 5 हजार का जुर्माना वसूला गया।

भतरौंजखान पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक को गिया अरेस्ट

भतरौजखान पुलिस टीम द्वारा पुलिस सहायता केंद्र मोहान पर चैकिंग के दौरान हरि सिंह पुत्र स्व. मोहन सिंह निवासी ग्राम कोराली थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा के कब्जे से कुल 25 बोतल (12 बोतल imperial blu व 13 बोतल mc dowels मार्का) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। थाना भतरौंजखान में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनोद घई, कांस्टेबल दीप कुमार, जितेंद्र बिष्ट आदि शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *