अल्मोड़ा। महिला कांग्रेस अल्मोड़ा ने भारत—चीन सीमा पर चीनी हमले में शहीद हुए भारत माता के जाबांजों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद पार्क अल्मोड़ा में हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम में महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा कि चीन का यह हमला उसकी कायराना हरकत है और शहीदों का बलिदान कभी नहीं भुलाया जा सकता।
मंगलवार देर सायं महिला कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता
जिलाध्यक्ष लता तिवारी की अध्यक्षता में शहीद पार्क पर जुटी। जहां उन्होंने दो मिनट का मौन रखकर भारत-चीन सीमा पर चीनी हमले में शहीद हुए जवानों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर चीनी हमले की कड़ी निंदा की गई।श्रद्धांजलि सभा में जिलाध्यक्ष लता तिवारी के साथ तारा तिवारी, किरन जोशी, बीना स्टीफन्स, माया गैड़ा, पुष्पा पान्डेय, हेमा पान्डेय, धीरा तिवारी, मंजू कान्डपाल, पूनम आर्या, साक्षी स्टीफन्स, राधा बिष्ट, गीता मेहरा आदि शामिल रहीं।
अल्मोड़ा : महिला कांग्रेस शहीदों को श्रद्धांजलि दी
अल्मोड़ा। महिला कांग्रेस अल्मोड़ा ने भारत—चीन सीमा पर चीनी हमले में शहीद हुए भारत माता के जाबांजों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद पार्क अल्मोड़ा में…