HealthNainitalUttarakhand

हल्द्वानी न्यूज : साहस में अब जुड़ गई महिला व बाल रोग विशेषज्ञ डा. खुशबू पाण्डेय


हल्द्वानी। साहस होम्योपैथिक क्लीनिक में अब डा. खूशबू पाण्डेय भी अपनी सेवायें दे रही है। खूशबू डा. एनसी पाण्डेय की पुत्री हैं। उन्होंने चिकित्सा में बैचलर इन होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) एमडी किया है। जानकारी देते हुए साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के विशेषज्ञ डा. एनसी पाण्डेय ने बताया कि अगर आप लॉकडाउन के चलते चिकित्सालय आने में असमर्थ है तो साहस होम्योपैथिक आपके लिए ऑनलाइन कंसलटेशन लाया है। जिसे डा. खूशबू पाण्डेय देख रही है। डा. खूशबू पाण्डेय बाल रोग और स्त्री रोग की विशेषज्ञ हैं। वह महिलाओं में हार्मोंस असंतुलन, ओवरी सिस्ट, अनियमित माहवारी, वजन बढऩा, कील-मुहांसे और बांझपन जैसे समस्याओं को होम्योपैथिक विधि से उपचार करती है। लॉकडाउन में डा. खूशबू पाण्डेय ऑनलाइन कंसलटेशन के जरिये महिलाओं की समस्याओं का समाधान कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती