अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने गत दिनों पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि की मांग को लेकर शान्तिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व अन्य कांग्रेसियों पर मुकदमे दर्ज करने को निन्दनीय करार दिया है। श्री तिवारी ने राजनैतिक द्वेष भावना से झूठे मुकदमे दर्ज करना लोकतंत्र का गला घोटना जैसा है।
श्री तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतन्त्र में जनहित के मामलों को लेकर संघर्ष करना विपक्ष का अधिकार है, परन्तु द्वेष भावना से गलत रास्ता चुन कर सरकार इस अधिकार को छीनने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस प्रमुख विपक्षी पार्टी है और जनहित में विपक्ष की भूमिका निभाते हुए कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को जनहित में कम करने की मांग की, परंतु मौजूदा राज्य सरकार को कांग्रेस का यह प्रदर्शन रास नहीं आ रहा है। इसी कारण झूठे मुकदमों का सहारा लिया जा रहा है। श्री तिवारी ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि कांगे्रस प्रदेश अध्यक्ष सहित दर्जनों कांग्रेसजनों के खिलाफ दर्ज गलत एवम् बेबुनियाद मुकदमों को अविलंब वापस लेने की मांग की है।
अल्मोड़ा: सरकार ने मुकदमे दर्ज कर किया लोकतन्त्र की हत्या जैसा काम: मनोज तिवारी
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने गत दिनों पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि की मांग को लेकर शान्तिपूर्ण ढंग से…