देहरादून। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का आज का हेल्थ बुलेटिन प्राप्त हो गया है। आज प्रदेश में 412 नए मामले सामने आए हैं। जिसके साथ ही सूबे में कारोना संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा 15529 पहुंच गया है। आज प्रदेश में 7 कोरोना पाजिटिवों की मृत्यु भी हुई है। इस प्रकार प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की मौत का आंकड़ा 207 तक जा पहुंचा है। इसके अलावा आज 432 लोग ठीक हो कर घर भी लौटे हैं, और ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 10912 हो गया है। इसके अलावा 4355 लोग ऐसे हैं जो अपना उपचार करा रहे हैं। आज बागेश्वर में एक, चमोली में तीन, चंपावत में दो,देहरादून में 27,हरिद्वार में 131, नैनीताल में 66,पौड़ी गढ़वाल में 10, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी गढ़वाल में 25, उधम सिंह नगर में 124 और उत्तरकाशी में 22 मामले डिटेक्ट किए गए हैं।
ब्रेकिंग न्यूज : 412 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 15529, 7 की मौत भी हुई आज, यूएस नगर, हरिद्वार, दून और नैनीताल में बंपर पाजिटिव मिले
देहरादून। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का आज का हेल्थ बुलेटिन प्राप्त हो गया है। आज प्रदेश में 412 नए मामले सामने आए हैं। जिसके साथ ही…