Wednesday, April 16, 2025
HomeUttarakhandAlmoraALMORA NEWS: गोल्डन कार्ड की विसंगतियों के खिलाफ पेंशनर अडिग, मासिक बैठक...

ALMORA NEWS: गोल्डन कार्ड की विसंगतियों के खिलाफ पेंशनर अडिग, मासिक बैठक में प्रमुखता छाया रहा मुद्दा, सीएम को ज्ञापन भेजेंगे, कई मांगों के प्रस्ताव पारित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
गर्वनमेंट पेंशनर्स वैलफेयर आर्गेनाइजेशन उत्तराखंड की अल्मोड़ा शाखा की मासिक बैठक में फिर गोल्डन कार्ड का मामला प्रमुखता से छाया रहा। वक्ताओं ने गोल्डन कार्ड योजना को थोपी गई योजना बताया। इसकी विसंगतियों को लेकर सख्त ऐतराज किया गया। काफी संख्या में मौजूद पेंशनरों ने विभिन्न मांगों के प्रस्ताव आम राय से पारित किए। साथ ही संगठन को वृहद रूप देने का निर्णय भी लिया गया।
यहां राजकीय संग्रहालय के सभागार में आयोजित बैठक में खासकर गोल्डन कार्ड की व्यवस्था को दूर करने, गोल्डन कार्ड व्यवस्था को स्वैच्छिक करने, पेंशनर्स व पारिवारिक पेंशनर्स की कटौती कार्यरत कर्मचारियों के बराबर नहीं, बल्कि पेंशन के आधार पर 50 प्रतिशत व 30 प्रतिशत करने, ओपीडी इलाज की व्यवस्था कैशलैश करने तथा मल्टीपल अस्पतालों को सूचीबद्ध करते हुए सभी प्रकार की बीमारियों को उसमें शामिल करने की पुरजोर मांग की गई। तय हुआ कि इन मांगों को लेकर 18 मार्च 2021 को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।
बैठक में ये प्रस्ताव हुए पारित
— ब्लाक इकाईयों का गठन कर अधिकाधिक पेंशनर्स व पारिवारिक पेंशनर्स को संगठन से जोड़ा जाएगा।
— अल्मोड़ा को गैरसैण मंडल में शामिल नहीं किया जाए।
— कलेक्ट्रेट कार्यालय के पांडेखोला में बने नये भवन में शिफ्ट होने के बाद मुख्यालय पर तहसील का कैंप कार्यालय खोला जाए।
— अल्मोड़ा में पेयजल वितरण व्यवस्था सुचारू की जाए और जलकर में प्रतिवर्ष बढ़ोत्तरी बंद की जाए।
— सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान शीघ्र किया जाए।
———————— बैठक की अध्यक्षता गोकुल सिंह रावत व संचालन महासचिव हेम चंद्र जोशी ने किया। बैठक में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, चंद्रमणि भट्ट, आनंद सिंह बगडवाल, आनंद सिंह ऐरी, श्याम सिंह रावत, एमएस नयाल, सुनयना मेहरा, लीला खोलिया, पुष्पा कैड़ा, डा. जेसी दुर्गापाल, गजेंद्र सिंह नेगी, नवीन लाल साह, दान सिंह तिलारा, महेंद्र चंद्र जोशी, मथुरा दत्त मिश्रा, जीडी कोठारी, नवीन लाल साह, जमन सिंह देवड़ी, एलडी कांडपाल, एमसी कांडपाल, हरीश चंद्र जोशी, दिवान सिंह नयाल, दीवान सिंह कठायत, किशन चंद्र जोशी, नरेंद्र नाथ गोस्वामी, गिरीश चंद्र जोशी, चंद्रशेखर बिष्ट, एमएम जोशी, पीएस बोरा, पीएस नयाल, बीबी पंत, यूसी पंत, एमपी कोठारी, देव सिंह टंगड़िया, गोपाल दत्त वैष्णव, जसौद सिंह बिष्ट, आनंद बल्लभ लोहनी, गीता बिष्ट, प्रयाग दत्त सनवाल, वीडी जोशी, कैलाश चंद्र भट्ट, नारायण सिंह बिष्ट, गोविंद सिंह बिष्ट, महिपाल सिंह राणा, किशन चंद्र जोशी, मदन सिंह बिरौड़िया, भगवान लाल साह व तारा साह आदि पेंशनर्स शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments