सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
बोरारौं सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ सोमेश्वर की बैठक में आज इस बात पर कड़े गुस्से का इजहार हुआ कि शासन सस्ता गल्ला विक्रेताओं की मांगों को लटका रहे हैं। चेतावनी दी कि जिला कार्यकारिणी के निर्णय के अनुसार आगामी पहली सितंबर से खाद्यान्न वितरण नहीं किया जाएगा, जब तक कि मांगों की पूर्ति नहीं हो जाती। सभी सदस्यों से कहा कि वे आनलाइन राशन वितरण नहीं करे।
बैठक में मांग की गई कि विक्रेताओं को दुकान तक खाद्यान्न ढुलान का भाड़ा दिया जाए अथवा दुकान तक खाद्यान्न पहुंचाने की व्यवस्था प्रशासन करे। साथ ही प्रधानमंत्री खाद्यान्न योजना के राशन वितरण के बिलों का भुगतान करने और सस्ता गल्ला विक्रेताओं को मानदेय दिए जाने की मांग उठाई गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष रमेश भाकुनी व संचालन किशोर नयाल ने किया। बैठक में जिलाध्यक्ष दिनेश गोयल, महामंत्री मनोज, अभय साह, सोमेश्वर इकाई के लक्ष्मण सिंह, सुंदर रावत, महेश लोहनी, शंकर सिंह, केदार सिंह, आनंद सिंह, भास्करानंद, कै. गुसाई राम, रमेश खर्कवाल, देवेंद्र सिंह भंडारी, गीता जोशी, हेमा, रमा, हरीश सिंह, मोहन गिरी, पुष्कर सिंह, पूरन सिंह, किशोर सिंह व नवीन आर्या व गीता कैड़ा आदि शामिल रहे।