अल्मोड़ा : सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की दो टूक, उत्पीड़न के आगे नही झुकेंगे ! लंबित मांगों पर हो त्वरित कार्रवाई

अल्मोड़ा। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ ने प्रशासन से गल्ला विक्रेताओं की लंबित मांगों को लेकर शासन से वार्ता कर उचित निर्णय लेने का आग्रह…

सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता

अल्मोड़ा। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ ने प्रशासन से गल्ला विक्रेताओं की लंबित मांगों को लेकर शासन से वार्ता कर उचित निर्णय लेने का आग्रह किया है। साथ ही चेतावनी दी कि जब तक विक्रेताओं को सभी योजनाओं के बिलों का भुगतान नही हो जाता है तब तक कोई भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का खाद्यान्न न तो उठायेगा और ना ही वितरित करेगा।
संघ के पदाधिकारियों ने जिला पूर्ति अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि कुछ सहायक खाद्य निरीक्षकों द्वारा सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं पर अनुचित दबाव कम्प्यूटर से खाद्यान्न वितरण हेतु बनाया जा रहा है। उन्होने कहा कि गत 11 मई को दो पक्षीय वार्ता में यह तय हुआ था कि केवल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का ही खाद्यान्न का आनलाइन वितरण किया जायेगा। यह भी तय हुआ था कि नेट चार्ज का पूर्ण भुगतान के बाद ही अन्य योजना का खाद्यान्न आन लाइन हो पायेगा। उन्होंने कहा कि बार—बार अनुरोध करने के बावजूद शासन द्वारा केंद्रीय खाद्यान्न योजना एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत वितरण किए गए खाद्यान्न के बिलों के भुगतान हेतु कोई संज्ञान नही लिया गया है। जिससे सभी विक्रेताओं में रोष है। उन्होंने कहा कि जब तक संघ द्वारा पूर्व में प्रेषित मांगों पर शासन विचार कर उचित निर्णय ​नही लेता तब तक आनलाइन खाद्यान्न का वितरण करना संभव नही हो पायेगा। काई भी विक्रेता आन लाइन कार्य नही करेगा। उन्होंने आग्रह किया कि प्रशासन जल्द इस संबंध में शासन से वार्ता कर ​उचित निर्णय ले ताकि उपभोक्ताओं को कोई असुविधा न हो। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष दिनेश गोयल, जिला महामंत्री मनोज वर्मा, जिला उपाध्यक्ष केसर सिंह खनी, जिला कोषाध्यक्ष अभय साह, नगर अध्यक्ष भूपाल सिंह सूरी, उपाध्यक्ष नारायण सिंह के हस्ताक्षर हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *