जनता मौका देगी तो विधानसभा क्षेत्र में करेंगे अभू​तपूर्व विकास कार्य : मनोज तिवारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा गिनाये अपने कार्यकाल के विकास कार्य, भाजपा पर लगाया रोड़ा अटकाने का आरोप पूर्व विधायक व अल्मोड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

  • गिनाये अपने कार्यकाल के विकास कार्य, भाजपा पर लगाया रोड़ा अटकाने का आरोप

पूर्व विधायक व अल्मोड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ने जो उन्हें अल्मोड़ा विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया है, उसके लिए वह राष्ट्रीय व प्रांतीय नेतृत्व के आभारी हैं। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि 2022 के चुनाव में यहां कांग्रेस बहुमत से जीत दर्ज करेगी। उन्होंने जहां अपने कार्यकाल के तमाम विकास कार्य गिनाये वहां यह वायदा किया कि यदि उन्हें जनता मौका देती है तो वह ​उनकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तमाम ज्वलंत समस्याओं का निस्तारण करते हुए विकास कार्यों को नया आयाम देंगे।


यहां शिखर होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में मनोज तिवारी ने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में सीवरेज व्यवस्था का निर्माण, पर्यटन का विकास, जिला विकास प्राधिकरण को प्रथमत: समाप्त करने अथवा इसके मानकों में शिथिलिकरण, नौजवानों के लिए लघु उद्योगों की स्थापना तथा सबसे अहम स्वास्थ्य व पेयजल की समस्या का निस्तारण करना है। मनोज तिवारी ने कहा कि 2012 से 2017 तक उन्हें जब क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला तो क्षेत्र के विकास व जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने अथवा पूर्ण करने में उन्होंने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। कई बड़ी योजनाओं को या तो शुरू किया गया अथवा पूर्ण किया गया।

उन्होंने मेडिकल कालेज का जिक्र करते हुए कहा कि 2006 में पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने अपने अथक प्रयासों से अल्मोड़ा को मेडिकल कालेज की सौगात दी, लेकि 2007 से 2012 तक जब भाजपा की सरकार रही तो यह कार्य केवल भूमि पूजन व शिलान्यास तक सीमित रहा। 2012 में जब कांग्रेस की सरकार बनी तब कालेज का विधिवत रूप से शुभारम्भ हुआ। तब इसके लिए 122 करोड़ रूपये अवमुक्त करवाये गये। 2022 में जब से भाजपा की सरकार आई है, तब से स्वास्थ्य जैसी गम्भीर समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, पेयजल व्यवस्था भी विकट रूप ले चुकी है।

मनोज तिवारी ने कहा कि लोधिया में फूड एंड क्राफ्टिंग इंस्टीट्यूट जिसे उन्होंने स्वीकृति दिलाई, जिसे अब तक पूर्ण हो जाना चाहिए था, कक्षाएं संचालित हो जानी चाहिए थी। उसे भी इस सरकार ने लटकाने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा की पेयजल समस्या के निवारण के लिए अपने कार्यकाल में उन्होंने 25 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करा ढ़ाई साल में इसे बनवाया। द्वितीय चरण में मटेला पेयजल योजना को प्रारम्भ करवाने का काम उनके द्धारा किया गया।उनके कार्यकाल में साइंस सिटी पार्क, फूड क्राफ्ट इन्स्टीट्यूट,आवासीय विश्वविद्यालय, बाड़ेछीना में पालिटेक्निक, विद्यालयों का उच्चीकरण, सत्तर से अस्सी मोटर मार्गों का निर्माण जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को उन्होंने अमलीय जामा पहनाने का कार्य किया। अपने कार्यकाल में हार्ट केयर यूनिट को बेस चिकित्सालय में प्रारम्भ करवाने का कार्य उनके द्वारा किया गया, लेकिन 2017 में सरकार बनने के बाद भाजपा सरकार इस हार्ट केयर यूनिट का करार आगे नहीं बढ़ा पाई और अतिमहत्वपूर्ण हार्ट केयर यूनिट को बन्द कर दिया गया, जो कि अल्मोड़ा के लोगों के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण साबित रहा।

प्रेसवार्ता में कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी, एडवोकेट महेश चन्द्र आर्य भी उपस्थित रहे।

भाजपा ने केवल चेहरा बदलने का काम किया : आकांक्षा ओला

इस अवसर पर उत्तराखंड कांंग्रेस की मीडिया कार्डिनेटर आकांशा ओला ने कहा कि भाजपा ने विकास के नाम पर केवल उत्तराखंड को तीन मुख्यमंत्री देने का कार्य किया है, चेहरा बदलने से भाजपा अपनी जवाबदेही से नहीं बच सकती। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में भी भाजपा विकास के नाम पर कुछ नही कर पाई और जवाबदेही से बचने के लिए यहां भी केवल चेहरा बदल दिया गया। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की करनी और कथनी को समझ चुकी है और इसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को देगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *