उत्तराखंड : आर्थिक तंगी झेल रहे होटल कर्मी ने पत्नी का गला रेत, खुद भी कर लिया था Suicide, महिला ने मौत से पहले भाई को किया था फोन, पढ़िये पूरी ख़बर…

मार्च माह में हुई वारदात में पुलिस ने लगाई फाइनल रिपोर्ट, हत्या का कोई एंगल नही, पति ने ही पत्नी को मार कर ली थी आत्महत्या
यहां रूड़की से एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है। जहां आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक व्यक्ति ने कमरा बंद करके अपनी पत्नी का गला रेतने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। यह मामला मार्च माह का है, जिसकी पुलिस पहले हत्या के एंगल से तहकीकात कर रही थी, लेकिन जांच में जो सामने आया वह चौंकाने वाला रहा।
बताया जा रहा है टोड़ा खटका गांव का होटल कर्मचारी ने सुशील कुमार एक होटल में कार्यरत था। उसका पति कई दिनों से आर्थिक तंगी के चलते मानसिक तनाव में रहता था। गत 10 मार्च को सुबह वह हाथ में रस्सी लेकर घूम रहा था। यह देख उसकी पत्नी ने अपने भाई को फोन पर यह बात बताई भी थी। साथ ही कहा था कि अनहोनी की आशंका से उसने वह रस्सी छुपा दी है।
बहन का फोन आने के बाद दोपहर करीब 12 बजे ब्रजेश ने अपनी बहन पूनम को कई बार फोन किया, लेकिन जब किसी ने फोन नही उठाया तो उसने पुलिस को सूचित कर दिया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पर किसी ने दरवाजा भीतर से नही खोला। पुलिस ने एक युवक को छत के रास्ते घर में भेजकर मुख्य द्वार खुलवाया।
जब पुलिस परिवार अंदर पहुंची तो एक कमरे में सुशील और उसकी पत्नी पूनम के शव लहूलुहान हालत में पड़े थे। पास ही एक छूरा भी बरामद हुआ। घटना के समय सुशील का बेटा वंश कहीं बाहर गया था।
इस मामले में पूनम के भाई जितेंद्र की तहरीर पर अज्ञात आरोपितों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले की जांच कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह कर रहे थे।
पुलिस की जांच में सामने आया कि सुशील कुमार आर्थिक तंगी से जुझ रहा था। साथ ही पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि सुशील कुमार ने पहले पत्नी का गला रेता और फिर उसी छूरे से खुद को भी मौत के घाट उतार लिया। इस मामले मे पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी है।
इधर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि सुशील और पूनम की मौत के बात उनके नाबालिग बेटे की मदद के लिए उनकी तरफ से एक रिपोर्ट समाज कल्याण विभाग को भेजी गई है। फिलहाल यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Viral truth : तो क्या नाक में नींबू डालने से खत्म हो जायेगा कोरोना ! जानिये हकीकत…
कोरोना संक्रमित सपा सांसद आजम खां की हालत नाजुक, आईसीयू में Doctor’s team की निगरानी में
अल्मोड़ा : कई Inspector व SI इधर से उधर, SSP ने जारी की सूची, जानिये अब कौन कहां का सम्भालेगा चार्ज…