हे राम : बीवी जा रही थी मायके, पति ने काट डाली नाक व जीभ, स्तन व गुप्तांगों पर भी किए वार
भोपाल। मध्यप्रदेश के विद्यानगर बिरलाग्राम इलाके में पत्नी की मायके जाने जाने जिद पति को इतनी नागवार गुजरी की उसने पत्नी पर तलवार से वार करके उसकी नाक व स्तन काट डाले। उसके गुप्तांगों पर भी तलवार से कई वार किए गए। इसके बाद वह अपने परिवार सहित घर से गायब हो गया। महिला को गंभीर हालत में चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित राधाबाई पिछले कुछ दिन से अपने मायके जाने की योजना बना रही थी। इस पर उसका पति इतना नाराज हुआ कि उसने राधाबाई पर तलवार से हमला बोल दिया। पति ने राधाबाई पर तलवार से कई बार किए। उसके जीभ को भी काटने का प्रयास किया गया। घटना आगन मालवा जिले के विद्यानगर बिरलाग्राम इलाके की है। फिलहल पति व अन्य ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
देखियें दक्ष कार्की का काले कौआ काले गीत
यू ट्यूब प्रीमियर : हल्द्वानी की बेटी वर्तिका पाठक की ऊंची उड़ान, देखिए आज दोपहर बाद ठीक 1.30 बजे, जरूर देंखे