शक्की मिजाज पति : पत्नी से की मारपीट, कराया अस्पताल भर्ती, फिर रेत दिया गला

सीएनई रिपोर्टर, हरिद्वार उत्तराखंड पुलिस के एक जवान ने कहासुनी के बाद अस्पताल में भर्ती अपनी पत्नी का चाकू से गला रेत किया। जिसके बाद…




सीएनई रिपोर्टर, हरिद्वार

उत्तराखंड पुलिस के एक जवान ने कहासुनी के बाद अस्पताल में भर्ती अपनी पत्नी का चाकू से गला रेत किया। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार पुलिस लाइन में तैनात सिपाही दिनेश अकसर अपनी पत्नी अनीता 30 साल के चरित्र पर संदेह करता था। इसी को लेकर दोनों में कई बार झगड़ा होता था। इस बीच उसने पत्नी को मारा—पीटा, जिससे वह काफी चोटिल हो गई। तब उसे एसपीएस राजकीय चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया।

गुरुवार शाम करीब 05 बजे सिपाही दिनेश अस्पताल पहुंचा। वहां उसकी अपनी पत्नी से एक बार फिर बहस हो गई, जिसके बाद उसने बिस्तर पर लेटी अपनी पत्नी के गले पर उसने चाकू से हमला किया। इस दौरान अनीता की गर्दन का अगला आधा हिस्सा लगभग कट गया।

महिला के शोर मचाने पर पर अस्पताल के कार्मिक व सुर​क्षाकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक वह वहां से भाग ​गया। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि तलाई डोबरा नीलकंठ यमकेश्वर प्रखंड जनपद पौड़ी गढ़वाल निवासी दिनेश पुलिस लाइन हरिद्वार में तैनात है। उसने पूर्व में भी अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। इधर अनीता के पिता तोताराम ने इस मामले में थाना लक्ष्मण झूला में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। ​आरोपी अब पुलिस गिरफ्त में है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। इधर गला रेते जाने के बाद महिला गम्भीर रूप से घायल हैं। चिकित्सकों की टीम उसके उपचार में जुटी है। डॉक्टरों के अनुसार महिला की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन निगरानी रखी जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *