हल्द्वानी। लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले भाजपा नेताओं— विधायकों पर कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृव में उपजिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल ज्ञापन भेज कर कठोर कार्यवाही के निर्देश देने की मांग।
ज्ञापन में कहा गया है कि लॉकडाउन के नियमों वर्चुअल रैली व अन्य आयोजनों के माध्यम से भाजपा के नेताओं द्वारा तार तार किया जा रहा जबकि दूसरी ओर कांग्रेस के नेताओं पर वेवजह के झूठे मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं।
कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहा कि लॉकडाउन नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले भाजपा नेताओं पर कार्रावाई न होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। दोषी भाजपा नेताओं व विधायकों पर कानूनी कार्रावाई नहीं हुई तो जल्द हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया जायेगा। साथ ही कांग्रेस जनों पर वेवजह के मुकदमे दर्ज करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी गम्भीरता से लड़ाई को लड़ा जायेगा। इस मौके पर दीपा खत्री सचिन राठौर पंकज कश्यप हैप्पी माहेश्वरी आदि थे।