बदायूं। जनपद की उझानी कोतवाली में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां तैनात एक सिपाही ने मनमाफिक छुट्टी न मिलने पर कोतवाली के एसएसआई को ही गोली मार दी। इसके बाद उसने स्वयं को भी गोली मारकर घायल कर लिया। तुरंत दोनों को चिकित्सालय ले जाया गया जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बरेली के लिए रेफर कर दिया गया है। एसएसआई राम अवतार की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि उझानी कोतवाली में तैनात सिपाही ललित ने कुछ दिन पहले छुट्टी के लिए प्रार्थनापत्र दिया था। उसकी तीन दिन की छुट्टी स्वीकृत भी हुई थी, लेकिन वह ज्यादा दिन की छुट्टी चाह रहा था।
इसी बात को लेकर उसकी कोतवाली के एसएसआई राम अवतार से नोकझोक हुई और गुस्से में ललित ने रामअवतार पर गोली चला दी। इसके तुरंत बा सिपाही ललित ने स्वयं के भी गोली मार ली। कोतवाली में गोलियों की आवाज सुनकर बाकी के जवान मौके पर पहुंचे तो दोनों खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। दोनों को तुरंत स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां से उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें बरेली के लिए रेफर कर दिया गया है।
ब्रेकिंग न्यूज : छुट्टी कम मिली तो सिपाही ने एसएसआई के मार दी गोली, स्वयं को भी मारी एक गोली, दोनों गंभीर
बदायूं। जनपद की उझानी कोतवाली में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां तैनात एक सिपाही ने मनमाफिक छुट्टी न मिलने पर कोतवाली…