बागेश्वर। भूतपूर्व व उनके आश्रितों को घरेलू सामान व शराब उपलब्ध करवाने के लिए संचालित सीएसडी कैंटीन में अब नगद लेन-देन बंद कर दिया गया है। अब कैंटीन में केवल डेबिट व क्रेडिट कार्ड से ही पेमेंट का भुगतान किया जा सकता है। इसके लिये एक सूचना भी चस्पा कर दी है। सीएसडी कैंटीन बागेश्वर के प्रबंधक हरीश मेहरा ने बताया है कि मुख्यालय के आदेश के अनुसार कैंटीन में किसी भी उपभोक्ता से नगद लेनदेन नहीं किया जाएगा। शराब व घरेलू सामान खरीदने वाले हर व्यक्ति को अपने एटीएम से ही पेमेंट करनी होगी। भूतपूर्व सैनिक या आश्रित का एटीएम कार्ड उसके ही नाम से हो ये जरूरी नहीं है। ग्राहक अपने किसी भी परिजन के एटीएम कार्ड का प्रयोग कैंटीन में सामान की खरीददारी के लिए कर सकता है।

सीएसडी कैंटीन बागेश्वर जाते हैं तो ख़बर आपके काम की है
by
Tags:
Leave a Reply