कंडाघाट। चंडीगढ़ शिमला नेशनल हाईवे पर सोलन में कंडाघाट के समीप रात करीब 10:30 बजे चट्टानें गिरने से सड़क अवरुद्ध हो गई। सड़क के दोनों तरफ शिमला और चंडीगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गईं। हालांकि इस भूस्खलन से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके है। सड़क से मलबा हटाने का काम आरम्भ कर दिया गया था। सुबह तक सड़क से मलवा हटाया जा सका।
शिलान्यास पट्टिका से मंत्री राजेन्द्र गर्ग का नाम गायब, गर्माया माहौल