
नई दिल्ली| व्हॉट्सऐप (Whatsapp) की आज भारत में दोपहर करीब एक बजे अचानक सेवा बाधित हो गई है। इसके बाद से कस्टमर्स को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अचानक सर्वर डाउन होने से यूजर्स न मैसेज भेज पा रहे हैं और न ही रिसीव कर पा रहे हैं। यही हाल दुनिया भर के देशों का है। व्हॉट्सऐप के इतिहास में इससे पहले कभी इतने लंबे समय तक सेवा बाधित नहीं रही।
व्हॉट्सऐप के अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम के स्वामित्व वाली कंपनी मेटा के प्रवक्ता ने कहा कि हम जल्द से जल्द सेवा बहाल करने पर काम कर रहे हैं। हम जानते हैं कि वर्तमान में कुछ लोगों को संदेश भेजने में परेशानी हो रही है। व्हॉट्सऐप के दुनियाभर में 200 करोड़ यूजर्स हैं।
इसी बीच, दुनियाभर में लोग सोशल मीडिया पर व्हॉट्सऐप का मीम्स भी बना रहे हैं। इसके जरिए लोग तरह-तरह से व्हॉट्सऐप का मजाक बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह अभी सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है।
ट्विटर पर Downdetector ने लिखा है कि WhatsApp को लेकर यूजर्स 3:17 AM EDT से कह रहे हैं कि ये बंद हो गया है। भारत में करीब आधे घंटे से लोग वॉट्सऐप पर मैसेज नहीं सेंड कर पा रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, इसको लेकर बताया कंपनी ने बताया है कि वो इस पर काम कर रहे हैं और जल्द इस परेशानी को दूर कर लिया जाएगा।
फिलहाल WhatsApp की भारत के कई शहरों में सेवा बहाल होने लगी हैं, लोग मैसेज भेज पा रहे है और रिसीव भी हो रहा है।