Technology

WhatsApp लेकर आ रहा ‘Message Yourself’ फीचर

WhatsApp Message Yourself Feature| व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए अपने प्लैटफॉर्म पर आये दिनों कई तरह के बदलाव करता रहता है। इन बदलावों की वजह हमारा इस ऐप को इस्तेमाल करने का तरीका और अनुभव पूरी तरह से बदल जाता है। केवल यही नहीं नये फीचर्स जोड़े जाने की वजह से प्लैटफॉर्म पर हमें नयी पॉसिबिलिटीज भी मिल जाती है। रिपोर्ट्स की अगर माने तो WhatsApp इस समय अपने नये फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर का नाम कंपनी ने Message Yourself रखा है। कंपनी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही थी लेकिन, अब इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करने की घोषणा कर दिया गया है। बता दें यह एक 1:1 चैट फीचर है जिसकी मदद से आप रिमाइंडर, टू-डू लिस्ट और डॉक्युमेंट्स खुद के साथ शेयर करके उसे सेव कर सकते हैं। चलिए WhatsApp के इस नये फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

WhatsApp का यह फीचर क्या है?

व्हाट्सऐप का यह नया फीचर आपको आजादी देता है खुद से बात करने की। इस फीचर का इस्तेमाल आप खुद को टेक्स्ट, डॉक्युमेंट्स, टू-डू लिस्ट, शॉपिंग लिस्ट और नोट्स भेजने के लिए कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें इस फीचर मल्टी डिवाइस सपोर्ट के तौर पर पेश किया गया है। WhatsApp ने कुछ ही समय पहले प्लैटफॉर्म पर मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर्स को जारी किया था। केवल यही नहीं इस फीचर का इस्तेमाल आप नोट्स बनाने के बाद उसे बुकमार्क करने के लिए भी कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी खास ऐप को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इस फीचर को Android और iOs दोनों ही प्लैटफॉर्म्स के लिए पेश किया जा रहा है और आप फीचर का इस्तेमाल लैपटॉप, टैबलेट और मोबाइल से फोटो,वीडियो और डाटा को आसानी से शेयर करने के लिए भी किया जा सकता है।

WhatsApp का यह नया फीचर कैसे करता है काम?

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp ओपन करना होगा। ऐप ओपन करने के बाद नीचे राइट कार्नर पर दिए गए एक्सेस बटन पर क्लिक करना होगा। यहां आपको ऊपर की तरफ कांटेक्ट लिस्ट दिखाई देगा। इस अपडेट के आने के बाद आपको कांटेक्ट लिस्ट पर आपका नाम दिखाई देने लगेगा। अपने नाम पर क्लिक करके आप खुद से ही चैट कर सकेंगे।

उत्तराखंड : विजिलेंस ने 30 हजार की रिश्वत लेते इस अधिकारी को दबोचा

http://creativenewsexpress.com/amazing-gift-of-nature-synonymous-with-natural-beauty/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub