सुष्मिता थापा
बागेश्वर। आए दिन हम कई तरह की चोरियों के बारे में खबरों के माध्यम से सुनते या पढ़ते हैं। कई तरह से की लूट पाट या चोरी आए दिन हम देख रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसी चोरियां भी हो रही हैं, जिन्हें हम रोजमर्रा के कामों में नजरअंदाज कर देते हैं। इन चोरियों से सामान्य रूप से लगभग आधे बागेश्वरवासियों का पाला पड़ चुका है, अगर आपके साथ यह नहीं हुआ है तो कभी भी आप भी ऐसी चोरियों से दो चार हो सकते हैं। हम कई तरह के चोरी के बारे में पुलिस थानों में शिकायत दर्ज करवाते हैं लेकिन कई बार कुछ ऐसी चोरियां भी होती हैं जिन्हें हम शायद सामान्य रूप में ले लेते हैं या पुलिस कार्यवाही से सम्बन्धित कार्य झंझटो में पड़ने से बचने के लिए भी रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाते। WhatsApp Group join Link
हम बात कर रहे हैं विश्वव्यापी समस्या बन चुका हेलमेट का चोरी होना। जी हां हेलमेट चोरी।
जब से यातायात के नियमों में पुलिस ने सख्ती बरती है तब से सभी लोग नियमित रूप से हेलमेट का प्रयोग कर रहे हैं। हेलमेट सिर्फ सड़क दुर्घटनाओं से ही नहीं बल्कि पुलिस चालान से भी बचाता है। इसलिए हेलमेट चोरी भी बढ़ने लगी है लेकिन आप सब को ये जानकर हैरानी होगी कि आज तक हमारे बागेश्वर पुलिस के पास कोई भी ऐसा मामला दर्ज नहीं हुआ है, जिसमें हेलमेट चोरी क जिक्र किया गया हो। कई लोगों से बात करने में हमें जानकारी मिली कि कई लोग हेलमेट चोरी का शिकार हुए हैं और तो और पुलिस व पत्रकार विरादरी के महानुभाव भी इसे अछूते नहीं हैं। WhatsApp Group join Link
मजे की बात ये है कि ये हेलमेट चोर हैं कौन, ये कभी भी पता नहीं चलता है । वहीं कुछ लोग हेलमेट चोरी होने के बाद कहते सुने जाते है कि मेरा हेलमेट चोरी हो गया है अब मुझे भी किसी बाइक या स्कूटी पर हेलमेट रखा मिला तो में भी उठा लूंगा । जो भी हो लेकिन शहर में हेलमेट चोरी होने की घटनाएँ अब आम हो गई हैं ।
तहसील रोड , भोटिया पड़ाव, जजी परिसर, बैंक और आर्मी कैंटीन में सबसे ज्यादा लोगों के हेलमेट चोरी होते हैं। धार्मिक मान्यताएं भी छोटी छोटी चोरियों को रोकने में सफल नहीं हो पा रही है। वहीं धार्मिक स्थल भी इससे अछूते नहीं हैं। हेलमेट के दामों की बात करें तो बाजार में एक ओरिजिनल हेलमेट की कीमत 1500 रूपये से शुरू होती है। हेलमेट चोरी होने से लोगों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।
वहीं लोग हेलमेट खोने के बाद पुलिस तक जाने की बात को नजरअंदाज कर चोर को कोसते नजर आते हैं। वहीं कोतवाली पुलिस का कहना है कि अभी तक कोतवाली के इतिहास में हेलमेट चोरी होने का कोई मामला नहीं आया है।