AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा : अल्मोड़ा पहुंचते ही प्रो. भंडारी का किया स्वागत
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के पहले कुलपति प्रो. एनएस भंडारी के यहां पहुंचने और दायित्व संभालने पर तमाम लोगोंं ने उनका स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि प्रो. भंडारी के कुशल मार्गदर्शन में पर्वतीय क्षेत्र के अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करेंगे। स्वागत करने वालों में सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगत कनवाल, को—आपरेटिव बैंक के डायरेक्टर महेंद्र रावत, त्रिलोक लटवाल, भुवन भाष्कर राठौर, किश्न बिष्ट, आनंद कनवाल, कुंदन चम्याल, दर्शन रावत, दीपक उप्रेती, दीपक तिवारी, मनीष बिष्ट, लता बोरा, विद्या बिष्ट, किरन पंत, लक्की वर्मा, निर्मला रावत आदि कई लोग शामिल थे।