उत्तराखंड में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। बदरीनाथ, केदारनाथ सहित चोटियों में बर्फ गिरने के बाद पहाड़ से मैदान तक सर्द हवाएं चलने लगी हैं। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। विभिन्न जिलों में शुक्रवार के बाद शनिवार को भी बारिश हुई है। जिस कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
विभाग के मुताबिक 19, 20 और 21 मार्च को ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के साथ हिमपात हो सकता है। देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना है।
ताजा अपडेट के अनुसार शनिवार सुबह से ही देहरादून सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, केदारनाथ आदि ऊंची चोटियां बर्फ से लदी दिख रही हैं।