बरेली। रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों से 17 जून 2022 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12353 हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस एवं 18 जून 2022 को लालकुआं से हावड़ा को जाने वाली गाड़ी संख्या 12354 लालकुआं -हावड़ा एक्सप्रेस का संचालन निरस्त कर दिया गया है।