बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने रविवार सुबह उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए और पूजा अर्चना की।
अक्षय कुमार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह बद्रीनाथ धाम पहुंचे और वह हैलीपेड पर उतरने के बाद सीधे श्री बद्रीनाथ मंदिर पहुंचे और भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये तथा वेदपाठ-पूजा अर्चना की।
Akshay Kumar Badrinath Dham
Akshay Kumar Badrinath Dham
श्री बद्रीनाथ मंदिर परिसर में श्री बद्रीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने फिल्म अभिनेता का हैलीपेड पर स्वागत किया और मंदिर में भगवान बदरीविशाल का प्रसाद, तुलसी माला भेंट की।
इस अवसर पर यात्रा मजिस्ट्रेट युक्ता मिश्रा, प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, थाना प्रभारी केसी भट्ट आदि मौजूद रहे।
इससे पहले फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार (Film Actor Akshay Kumar) 23 मई को केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे थे।
श्री बद्रीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने मंदिर में दर्शन के पश्चात सिंह द्वार पर तीर्थयात्रियों का भी अभिवादन किया।
अक्षय ने यात्रा व्यवस्थाओं की भी सराहना की और कहा देवभूमि उत्तराखण्ड आकर वह अविभूत हुए है। उल्लेखनीय है आज फिल्म अभिनेता श्री जागेश्वर शिव मंदिर अल्मोड़ा में दर्शन के पश्चात सीधे बद्रीनाथ धाम पहुंचे।