बागेश्वर: कई दिनों बाद आज खुला मौसम, घरों से निकले लोग

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: वर्षा के बाद बुधवार को मौसम खुला। लोग घरों से बाहर निकल आए। जिससे दिन भर नगर की सड़कों पर जाम का…

कई दिनों बाद आज खुला मौसम, घरों से निकले लोग

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: वर्षा के बाद बुधवार को मौसम खुला। लोग घरों से बाहर निकल आए। जिससे दिन भर नगर की सड़कों पर जाम का झाम रहा। जिससे लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। जाम लगने से यात्री, मरीज और राहगीर भी घंटों परेशान रहे। स्थानीय लोगों ने पुलिस से जाम से शीघ्र निजात दिलाने की मांग की है।

बुधवार को वाहनों का दबाव जैसे ही सड़कों पर पड़ा, घंटों तक लोग जाम में फंसे रहे। पिडारी, गरुड, तहसील, कांडा रोड पर एंबुलेंस के अलावा राहगीर भी जाम का हिस्सा बने। सुबह दस से करीब 11 बजे तक यह सड़कें जाम के झाम में फंसी रही। यातायात पुलिस भी आवाजाही दुरुस्त कराने में नाकाम रही। स्थानीय निवासी भूपेंद्र, राजेंद्र उपाध्याय, हरीश सिंह मनराल, नरेश उप्रेती ने कहा कि जाम से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन को सख्त होना होगा। बाईपास सड़कों को ट्रैफिक व्यवस्था सुधर सकती है। माल वाहकों को बाईपास सड़कों से भेजा जाना चाहिए। इधर, पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा ने कहा कि यातायात पुलिस को कड़े दिशा-निर्देश दिए गए हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *