नैनीताल न्यूज : हम बनाएंगे देवभूमि को नशा मुक्त : त्रिवेणी
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रगतिशील पार्टी के संयोजक त्रिवेणी चंद पांडे ने बयान देते हुए कहा कि अगर 2022 के विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी बहुमत के साथ आती है तो सर्वप्रथम हमारी प्राथमिकता देव भूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त और बेरोजगारी से दूर करना होगा।
और साथ ही उत्तराखंड से पलायन रोकने के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ाया जाएगा संयोजक त्रिवेणी चंद पांडे ने कहा कि अगर हमारी क्षेत्रीय पार्टी सरकार बनाने में सफल रहती है तो उत्तराखंड की बिजली पानी और शिक्षा को निशुल्क वितरित किया जाएगा।
त्रिवेणी चंद ने कहां की उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी उत्तराखंड वासियों के लिए एक नया विकल्प बनकर आ रही है जिसमें हमारे द्वारा उत्तराखंड के प्रत्येक बूथ पर बूथ प्रभारियों मंडल तैयार कर लिए गए हैं युवाओं में उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी को लेकर बहुत ही उत्साह है।
अब तक पार्टी अध्यक्ष व संयोजक द्वारा प्रत्येक बूथ व मंडल को मिलाकर एक बहुत बड़ी टीम तैयार कर ली है और आगे भी हम प्रयासरत रहेंगे।