बागेश्वर: रिखाड़ी गांव में खुशी की लहर, ​बधाईयों का तांता और मिठाई बंटी

✍🏻 गांव के राजेश ने यूपीएससी परीक्षा में पाई सफलता सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: रिखाड़ी गांव के धुरकोट तोक निवासी राजेश कुमार ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण…

रिखाड़ी गांव में खुशी की लहर, ​बधाईयों का तांता और मिठाई बंटी



✍🏻 गांव के राजेश ने यूपीएससी परीक्षा में पाई सफलता

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: रिखाड़ी गांव के धुरकोट तोक निवासी राजेश कुमार ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की है। चयन वरीयता सूची में उनकी रेंक 988 हैं। उनके गांव में खुशी दौड़ गई है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। मिष्ठान वितरित भी किया गया।

राकेश ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर चौरासी से वर्ष 2007 में पांचवीं पास की। वहां से जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार के लिए चयन हुआ। कक्षा छह से 12 वीं की परीक्षा नवोदय से उत्तीर्ण की। वर्ष 2014 में हाईस्कूल में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जबकि इंटर में 95 अंकों के साथ वह जिला टापर रहे। एनआइटी भोपाल से सिविल इंजीनियर के लिए बीटेक किया। वहां से आइएमए मुंबई में ई-कामर्स वेंडर मैनेजर के पद पर नियुक्ति मिली। फरवरी 2022 में नौकरी छोड़ दी। यूपीएससी की तैयारी के लिए वह गांव पहुंच गए। दृष्टि से आनलाइन कोर्स लिया। कहा कि हिंदी साहित्य में उनकी रूचि थी। समाज के लिए वह काम करना चाहते थे।

राजेश के पिता मोहन राम आर्य एलआइसी के अभिकर्ता हैं। वह भारतीय जीवन बीमा निगम बागेश्वर के अध्यक्ष क्लब सदस्य भी हैं। माता पूर्व प्रधान शांति देवी गृहणी हैं। उन्होंने कहा कि माता-पिता, मित्रगण के अलावा दादा-दादी स्व. रूप राम तथा पार्वती देवी को उनकी कामयाबी का श्रेय जाता है। उनकी इस उपलब्धि पर जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य के के पाठक, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रबंधक इंद्र सिंह फर्स्वाण, बसंत लाल वर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य रणजीत सिंह भंडारी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *