Bageshwar News: बारिश से बागनाथ वार्ड में जलभराव, पर्यावरण मित्रों ने मशक्कत से हटाया मलबा व कचरा, स्वच्छता के लिए ठोस नीति बनाने की मांग उठी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागनाथ वार्ड में बारिश के कारण मलबा और जलभराव होने की स्थिति पैदा हो गई है।जिसको लेकर सभासद ने पालिका को स्वच्छता अभियान चलाने की मांग की है। उन्होंने शुक्रवार को वार्ड का निरीक्षण किया और पर्यावरण मित्रों को बुलाकर मलबा आदि हटवाया।
सभासद धीरेंद्र परिहार ने कहा कि बागनाथ वार्ड में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है। मलबा आदि भी जमा होने लगा है। बर्षाकाल में स्थिति और भी खराब हो सकती है। उन्होंने कहा कि कूड़ा निस्तारण के लिए अभी भी ठोस कदम नहीं उठ सके हैं। उन्होंने पर्यावरण मित्रों की संख्या बढ़ाने की मांग की। कहा कि पूर्व में पर्यावरण मित्र हटाए गए थे, उन्हें अस्थाई व्यवस्था के तौर पर कोरानकाल में लगाया गया है। उन्होंने कहा कि वार्ड के विकास के लिए वह हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। अभियान पहल कोरोना संक्रमण काल में लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था पर ठोस नीति बनाने की जरूरत है। बोर्ड बैठक में यह सुझाव भी दिए गए हैं।
उत्तराखंड, ब्रेकिंग : यहां बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया बाइक सवार, दर्दनाक मौत
उत्तराखंड ब्रेकिंग : शासन ने 2 आईएएस व 10 पीसीएस के किये तबादले व पदानाम परिवर्तन
ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट ऐसे होगा तैयार, जारी हुआ नया आदेश
फाइजर का दावा – कोविड-19 के सभी स्वरूपों पर कारगार है कंपनी की वैक्सीन