किच्छा। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बरसात के चलते गौला नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे किच्छा डैम के एक हिस्से पर लगातार खतरा मंडराने लगा है। वर्ष 2009 में पहाड़ों की हुई भारी बरसात से किच्छा डैम का एक छोर बह गया था, जिसको सिंचाई विभाग द्वारा पुनः निर्माण कराकर डैम को सुचारू कर दिया गया था।

लगातार जलस्तर बढ़ने के कारण गौला नदी का बहाव फिर से एक छोर की तरफ बढ़ना शुरू हो गया है, जिससे लगातार हो रहे कटान के कारण डैम तथा कटान की दूरी लगभग मात्र 20 मीटर की रह गई है। अगर जल्द ही सिंचाई विभाग द्वारा कटाव रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया, तो सिंचाई विभाग के साथ-साथ आम जनता को भी इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है।