हल्द्वानी। राजपुरा में 15 से 20 दिनों से लगातार पेयजल संकट बना हुआ है। आज कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने अधिशासी अभियन्ता विशाल सक्सेना से वार्ता कर बताया छोटे-छोटे मासूम बच्चे जल संस्थान की लापरवाही की वजह से एक से दो किलोमीटर दूर से पानी लाने के लिए विवश हो रहे हैं। ट्यूबवेल ओवर हैंड में पानी सप्लाई करने वाला पाइप खराब होने की वजह से क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था बाधित है। जिस वजह से लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू कहना है तत्काल जल संस्थान द्वारा व्यवस्था ठीक नहीं की गई उग्र आंदोलन किया जाएगा।
हल्द्वानी न्यूज : राजपुरा में कई दिनों से नहीं आ रहा पानी, मासूम ढो रहे पेयजल
हल्द्वानी। राजपुरा में 15 से 20 दिनों से लगातार पेयजल संकट बना हुआ है। आज कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने अधिशासी अभियन्ता विशाल सक्सेना…