बागेश्वर न्यूज : सरकारी योजनाओं को लागू करने में ढील बरतने वाले अफसरों को गड़िया की चेतावनी, बदल लें कार्यशैली
बागेश्वर। बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष शेर सिंह गड़िया का कहना है कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में ढील बरतने वाले अधिकारियों को चेतावनी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि हमारे जन प्रतिनिधियों की जागरूकता से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में स्फूर्ति आई है।
यहां अधिकारियों के साथ एक बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था को लेकर कई शिकायतें आती रहती हैं। हाल ही में एक गांव में एक महिला और उसका खच्चर करंट की चपेट में आकर मारे गए थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में विद्युत विभाग के अधिकारियों को उन्होंने पहाड़ी गांवों में पोलों की व्यवस्था ठीक करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घस्यारी योजना पहाड़ी महिलाओं को सम्मान प्रदान करने की महत्वाकांक्षी योजना है। इससे पहाड़ों में महिलाओं को जीवन स्तर उपर उठेगा।
उन्होंने कहा कि पहाड़ के लोगों को पहाड़ पर ही रोकने के लिए भी सरकार कई योजनाएं चला रही है। इससे लोगों को घर बैठे रोजगार तो मिलेगा ही पलायन भी रूकेगा। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग को तकनीकी ज्ञान की सेवा प्रदान करने वाले एनजीओ को निर्देशित किया गया है कि वे सभी जिलों के गांवों में जाकर कृषकों को अपने अनुभव से लाभान्वित करे।