AlmoraBreaking NewsUttarakhand
भारी बारिश की चेतावनी, कल बंद रहेंगे अल्मोड़ा के समस्त स्कूल, आदेश जारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
मौसम विभाग से जारी भारी बारिश की चेतावनी के बाद अल्मोड़ा जनपद के समस्त स्कूलों को कल 18 अक्टूबर, सोमवार को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया है।
आदेश के तहत जनपद के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में कल अवकाश घोषित कर दिया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी एचबी चंद ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी और जिला अधिकारी वन्दना सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में अल्मोड़ा जिले के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई स्कूल और इंटरमीडिएट विद्यालय कल यानि 18 अक्टूबर 2021 को बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि भारी बारिश की चेतावनी के चलते जनपद के समस्त निजी विद्यालय को भी भी बंद रखे जाने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि भारी बारिश का अलर्ट आने के बाद नैनीताल जनपद के स्कूलों में भी अवकाश घोषित किया जा चुका है।