AlmoraUttarakhand

अल्मोड़ा: होम क्वारंटीन अवधि में लापरवाही पर मुकदमा और नजर रखने में ढिलाई पर कड़ी कार्रवाईः जिलाधिकारी

अल्मोड़ा। जिले में होम क्वारंटीन लोगों पर पैनी निगाह रखी जाए और क्वारंटीन अवधि में किसी व्यक्ति द्वारा कोई लापरवाही बरती जाती है, तो उसके खिलाफ मुकदमा कायम किया जाए। यह निर्देश जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने दिए हैं। उन्होंने चेतावनी भी दी है कि यदि होम क्वारंटीन लोगों पर नजर रखने में कोई लापरवाही सामने आती है, तो संबंधित नोडल अधिकारी व अन्य कार्मिकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यहां कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बीआरटी व सीआरटी के नोडल अफसरों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में बाहरी प्रदेशों से आ रहे लोगों को सख्ती से होम क्वारान्टीन का पालन कराया जाय। अगर कहीं होम क्वारान्टीन का उल्लंघन किया जाता है, तो सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुये कन्ट्रोल रूम को सूचित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में विभिन्न विकासखण्डों के लिए 98 नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं, जो अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्तियों व एएनएम के जरिये गांव में जाकर होम क्वारान्टीन लोगों की निगरानी कर रहे हैं। इसमें लापरवाही की दशा में नोडल अधिकारी तथा संबंधितत अन्य कार्मिकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में लगी अपनी अधीनस्थ टीम को अलर्ट रखें, ताकि संक्रमण फैलने को रोका जा सके। कोरोना पाॅजीटिव पाये जाने की दशा में सम्बन्धित व्यक्ति की कान्टेक्ट टेªसिंग में गांव में लगी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। साथ ही कहा कि बीआरटी व सीआरटी नोडल अधिकारी दैनिक आधार पर सूचनाओं को अद्यतन रखें। उन्होंने विडियों कान्फ्रंेसिंग के माध्यम से बीआरटी व सीआरटी के नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सविता हयांकी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगेश पुरोहित, नोडल बीआरटी व सीआरटी डा. एस.के. उपाध्याय, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, सहायक नोडल अमित लाम्बा, आशुतोष चन्द्र सिन्हा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती