हल्द्वानी | उत्तराखंड में शाम 5 बजे तक 53.56 प्रतिशत मतदान हुआ है, लोकसभा सीट की बात करे तो नैनीताल-उधमसिंह नगर में 59.36%, अल्मोड़ा में 44.43%, पौड़ी गढ़वाल में 48.79%, हरिद्वार में 59.01%, टिहरी गढ़वाल में 51.01% मतदान हुआ है। मतदान प्रतिशत के मामले में नैनीताल-उधमसिंह नगर में आगे चल रही है।
अल्मोड़ा लोकसभा सीट में आने वाली हर विधानसभा का मतदान प्रतिशत जानें
अल्मोड़ा में 43%
बागेश्वर में 46%
चम्पावत में 55.10%
धारचूला में 42%
डीडीहाट में 49.20%
द्वाराहाट में 42.10%
गंगोलीहाट में 42%
जागेश्वर में 45.20%
कपकोट में 44%
लोहाघाट में 46.20%
पिथौरागढ़ में 50.08%
रानीखेत में 40%
सल्ट में 31.10%
सोमेश्वर में 44.48%
नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 5 बजे तक का मतदान अपडेट पढ़ें