ALMOAR NEWS: डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड की कार्यकारिणी के चुनाव को मतदान प्रक्रिया जारी, कल निकलेगा परिणाम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
शासन स्तर की पहल पर उत्तराखंड डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी के लिए चुनाव की प्रक्रिया गतिमान है। आज राज्य के जिलों में फार्मासिस्ट सदस्य मतदान कर रहे हैं। अल्मोड़ा में सीएमओ दफ्तर में बने बूथ पर सुबह 10 बजे से मतदान चल रहा है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा।
मतदान को लेकर फार्मासिस्टों में उत्सुकता दिख रही है। सुबह से ही फार्मासिस्टों का मतदान केंद्र पर पहुंचना शुरू हुआ। गौरतलब है कि उत्तराखंड डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पिछले सालों में दो गुट बनने से विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी। दोनों गुट अपना पलड़ा भारी बताने में जुटे रहे। विवाद के पटाक्षेप के लिए शासन स्तर से पहल हुई और नतीजतन संगठन की प्रदेश में एक कार्यकारिणी के गठन के लिए आज मतदान हो रहा है। इसमें हर जिले में दोनों गुटों के सदस्य वोट डाल रहे हैं। इस चुनाव के लिए हर जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। यह वोट अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, संगठन महामंत्री, संयुक्त मंत्री, कोषाध्यक्ष व संप्रेक्षक आदि पदों के लिए पड़ रहे हैं। शाम पांच बजे बाद मतों की जिला स्तर पर गिनती होगी और परिणाम राज्य नोडल अधिकारी देहरादून को भेजे जाएंगे। जहां सभी जिलों के वोटों की गिनती के फलस्वरूप कल यानी एक मार्च को परिणाम की घोषणा होगी।