Bageshwar News: विवेकानंद के शिक्षकों ने पढ़ा राष्ट्रीय शिक्षा नीति का पाठ

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरविवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज मंडलसेरा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पांच विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 40 अध्यापकों ने भागीदारी…




सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज मंडलसेरा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पांच विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 40 अध्यापकों ने भागीदारी की। प्रधानाचार्य एएस तोपाल ने प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया।

रविवार को विद्यालय परिसर पर आयोजित प्रशिक्षण में पांच विषयों को प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाया गया।। 21 वीं सदी के कौशल, अनुभव, अन्य अधिगम, शिक्षण के प्रतिफल, खेल आधारित शिक्षा, क्षमता आधारित शिक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। शिक्षकों ने अपने शिक्षणकाल के अनुभव भी सांझा किए। उन्होंने शिक्षा नीति को बच्चों के भविष्य के लिए बेहतर बताया। इस दौरान जिला समन्वयक धीरेंद्र रावत, प्रशिक्षक नरेंद्र जोशी, गोकुल देव, सूरज बर्त्वाल, महेंद्र सिंह धपोला आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *