किच्छा : विर्क बने गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रधान, निर्मल सचिव

किच्छा। नगर के पुरानी गल्ला मंडी स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा कमेटी का वार्षिक चुनाव विधिवत संपन्न हुआ। इस मौके पर सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का…




किच्छा। नगर के पुरानी गल्ला मंडी स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा कमेटी का वार्षिक चुनाव विधिवत संपन्न हुआ। इस मौके पर सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन करते हुए कमेटी पदाधिकारियों का चयन कर कमेटी विस्तार किया गया। गुरुद्वारा परिसर में संपन्न हुई सदस्यों की बैठक में सर्वप्रथम पूर्व कार्यकारिणी द्वारा गत वर्ष किए गए क्रियाकलापों, प्रस्तावित योजनाओं तथा परिसर में किए गए निर्माण कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए सदस्यों को अवगत कराया गया। बैठक में सर्वसम्मति से देवेंद्र सिंह विर्क को प्रधान, निर्मल सिंह हंसपाल को सेक्रेटरी, जगरूप सिंह गोल्डी को कोषाध्यक्ष, दलजीत सिंह बग्गा को उपसचिव चुना गया। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के चुने गए सभी पदाधिकारियों को तमाम सदस्यों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर गुरनाम सिंह धारीवाल, जसपाल सिंह, संतोख सिंह, कमलजीत सिंह, निशान सिंह धारीवाल, नरेंद्र सिंह, डॉ. गुलशन पाल, प्रभजोत सिंह चीमा, तेजपाल सिंह, जितेंद्र सिंह संधू, अमरजीत सिंह, दलजीत सिंह, जोगिंदर सिंह ग्रोवर, रविंद्र सिंह, लखविंदर सिंह, करमजीत सिंह आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *