HomeUttarakhandAlmoraचुनावी हलचल: तीन सीटों में से एक पर टिकट दे दीजिए! भाजपा...

चुनावी हलचल: तीन सीटों में से एक पर टिकट दे दीजिए! भाजपा से विपिन भट्ट ने पेश की दावेदारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विधानसभा चुनाव—2022 के निकट आते ही राजनैतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई है। फिलहाल टिकट पर नजरें केंद्रित हैं। टिकट कहां से किसे मिलेगा, ये तो भविष्य के गर्भ में है, लेकिन खासकर भाजपा व कांग्रेस में दावेदारों की कमी नहीं है। अल्मोड़ा से भाजपा के एक पूर्व अध्यक्ष ने भी दावेदारी प्रस्तुत कर दी है। जिन्होंने अल्मोड़ा, रानीखेत या द्वाराहाट में से किसी एक ​सीट पर टिकट देने की गुहार हाईकमान से लगाई है।

ये दावेदार हैं विपिन भट्ट, जिन्होंने उस दौर में भाजपा के जिलाध्यक्ष का दायित्व संभाला, जब बागेश्वर जिला भी अल्मोड़ा जनपद में ही शुमार था। इसके अलावा वह पार्टी में कई दायित्वों का निर्वहन बखूबी निभा चुके हैं। उन्होंने भाजपा के अल्मोड़ा जिला​ध्यक्ष रवि रौतेला के माध्यम से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को दावेदारी संबंधी पत्र भेजा है। जिसमें अल्मोड़ा, रानीखेत या द्वाराहाट में से किसी एक सीट से पार्टी का टिकट देने का अनुरोध किया गया है।

पत्र में उन्होंने अपने कार्यों व स्वच्छ छवि का जिक्र करते हुए बताया है कि पार्टी की नीतियों तथा पं. दीनदयाल उपाध्याय सिद्धान्तों का सालों से लगातार प्रचार—प्रसार उनके द्वारा किया गया है। पूर्व में जिलाध्यक्ष समेत जिला महामंत्री, विभाग संयोजक, प्रदेश मंत्री, भाजयुमो जिलाध्यक्ष, वि​हिप के कुमाउं मंडल अध्यक्ष तथा एबीवीपी के विभिन्न पदों का दायित्व निभाया है और लगातार पार्टी संगठन को सुदृढ़ करने में योगदान दिया है। मगर उन्हें आज तक एक बार भी टिकट देकर मौका नहीं दिया गया। जबकि कई बार उनके द्वारा अनुरोध किया गया और उनके समकक्ष कार्यकर्ता काफी आगे तक पहुंच गए। जो उनके साथ अन्याय है।

उन्होंने यह भी कहा है कि राम जन्म भूमि आन्दोलन, मण्डल कमीशन के आन्दोलन, स्वदेशी व डंकल प्रस्ताव के विरुद्ध चले आन्दोलनों के साथ उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में भी उन्होंने प्रथम पंक्ति में रहकर काम किया। मूल रूप से जिले के द्वाराहाट ब्लाक के ग्राम धनखल गांव निवासी विपिन भट्ट ने कहा है कि उनके नेतृत्व में लोगों को अपार भरोसा भी है। उन्होंने इस बार मौका देने का अनुरोध किया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments