HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: मिकिला खलपट्टा के ग्रामीणों का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

बागेश्वर: मिकिला खलपट्टा के ग्रामीणों का जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मिकिला खलपट्टा के ग्रामीणाों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कटी भूमि का मुआवजा नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई है। जल्द समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

ग्राम प्रधान दुर्गा देवी के नेतृत्व में ग्रामीण सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि पीएमजीएसवाई के तहत उनके गांव में सड़क बनी। सड़क निर्माण में उनकी भूमि भी कटी, लेकिन आज तक उन्हें कटी भूमि का मुआवजा नहीं मिल पाया है। कई बार विभाग से मांग कर दी है, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। उनके गांव से राजस्व गांव नीड़ नकेला तथा लाहुर जुड़े हैं। उनका आज तक सीमांकन नहीं हो पाया है। कई बार इस मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया गया है, लेकिन समस्या आज भी जस की तस है। इसके अलावा नीड़ नकेला गांव में पर्वतीय पावर कॉर्पोरेशन बिजली उत्पादन के लिए पानी लेता है, इसके लिए समिति बनाई जाती है। समिति को जो राशि मिलती है उससे गांव का विकास होता है, लेकिन यह समिति नीड़ नकेला के बजाए लाहुर में बनी है। इसकी भी जांच की मांग ग्रामीणों ने की है। इस आशय का एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। इस मौके पर कुंवर सिंह, पदम सिंह, देवकी देवी, तुलसी देवी, कुंजर सिंह, प्रताप सिंह, मोहिनी देवी, तुलसी देवी, राधा, सुंदर सिंह तथा नंदन सिंह आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments