गरुड़: लाहुरघाटी में आंदोलन पर अडिग ग्रामीण, कांग्रेस का समर्थन

✍️ खफा ग्रामीणों ने दी भावी चुनाव के बहिष्कार की धमकी सीएनई रिपोर्टर, गरुड़: बागेश्वर जिले की लाहुर घाटी में विभिन्न मांगों को लेकर धरने…

लाहुरघाटी में आंदोलन पर अडिग ग्रामीण, कांग्रेस का समर्थन

✍️ खफा ग्रामीणों ने दी भावी चुनाव के बहिष्कार की धमकी

सीएनई रिपोर्टर, गरुड़: बागेश्वर जिले की लाहुर घाटी में विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर डटे ग्रामीणों के आंदोलन को कांग्रेस पार्टी ने अपना समर्थन दिया है। ग्रामीणों ने भविष्य में होने वाले किसी भी चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती,वे अनिश्चितकालीन धरने पर डटे रहेंगे। इस मौके पर ग्रामीणों ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

जखेड़ा के डाकघट में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता प्रकाश कोहली, लक्ष्मण आर्या, प्रकाश चंद्र आदि वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता को हमेशा ठगा है। भाजपा की सरकारों ने हमेशा जनता को आंदोलन के लिए मजबूर किया है। आंदोलनकारियों ने कहा कि उन्हें प्रत्येक चुनाव में केवल बरगलाया जाता है, झूठे आश्वासन दिए जाते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद फिर कोई देखने तक नहीं आता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग इस बार नहीं मानी गई तो वे प्रत्येक चुनाव का बहिष्कार करेंगे और लाहुर घाटी की जनता को साथ लेकर तहसील व डीएम कार्यालय में भी प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान सुराग की ग्राम प्रधान चंपा, सचिव आनंद सिंह कुंवर, गोपाल राम, राम चंद्र, मोहन राम, महेश सिंह, रघुवीर सिंह, विक्रम सिंह, रूप सिंह, धीरज जोशी, नंदन सिंह, आनंद सिंह, दरबान सिंह, बलवंत सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *