लालकुआं न्यूज: 2022 में पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी कॉग्रेस – विजय चंद्रा

लालकुआं । कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं लालकुआं विधानसभा प्रभारी विजय चंद्रा ने दावा किया है कि 2022 में उत्तराखंड में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के…




लालकुआं । कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं लालकुआं विधानसभा प्रभारी विजय चंद्रा ने दावा किया है कि 2022 में उत्तराखंड में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी । उन्होंने वर्तमान सरकार पर हर मोर्चे पर विफल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हैं। बेरोजगारी बढ़ी है रोजगार के अवसर समाप्त हुए हैं। काश्तकारों की हालत चिंताजनक बनी हुई है,महगाई असमान छू रही है भय एवं भ्रष्टाचार का माहौल बना हुआ है। यहां पत्रकारों से बात करते हुए लालकुआं कांग्रेस विधानसभा प्रभारी विजय चंद्रा ने कहा कि कांग्रेस। शासनकाल में जो ऐतिहासिक विकास कार्य किए गए वह इस सरकार के आते ही पूरी तरह से ठप हो गए हैं ।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में लालकुआं के लोगों को भूमिका मालिकाना हक,आईएसबीटी, बिन्दूखत्ता नगर पालिका बनने कि पहल की गई और इस दिशा में काफी हद तक कार्य भी हुआ, लेकिन भाजपा सरकार ने आते ही इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है और लोगों कि ऐ मांगें अब तक अधूरी है। उन्होंने कहा कि जो सरकार लालकुआं शहर के लोगों को भूमि का मालिकाना हक नहीं दिलवा पा रही है, वह नगर पंचायत के विस्तारीकरण की बात करके लालकुआं को नगर पालिका का दर्जा दिलाने की झूठी बातें करके लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो दर्जनों ऐसे काम है जो आधे अधूरे पड़े हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार तथा सरकार के जिम्मेदार लोग पूरी तरह से संवेदनहीन बने हुए हैं। जनता की समस्याओं से उनका कोई सरोकार नहीं है ।
उन्होंने कहा कि सुचिता और पारदर्शिता करने वाली भाजपा सरकार में चुने गए जनप्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप लगे हैं उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में कांग्रेस के लोगों ने अपने कर्तव्यों का दायित्व का और जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया और जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंच कर उसकी सेवा करने का काम किया। वहीं भाजपा सरकार काग्रेसियों पर मुकदमा ठोकने का काम करती रही लेकिन आज कांग्रेस का हाथ आम जनता के साथ है ।जनता 2022 में भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प ले चुकी है ।
उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान कर कहा कि इस संगठन की मजबूती के लिए पूरे समर्पण भाव से पूरी निष्ठा से जुट जाएं और जनता के बीच में जाकर जन समस्याओं के समाधान की हर संभव कोशिश करें ।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हमें भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी सरकार की गलत नीतियों का डट कर विरोध करने के साथ ही आम जनता को उसका हक दिलाने के लिए आगे आना होगा उन्होंने कहा कि भाजपा की छदम नीति का माकूल जवाब देने के लिए जनता तत्पर है और 2022 में कांग्रेस की पूर्व बहुमत से सरकार बनेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *