बागेश्वर: विद्या भारती के विद्यालयों ने सरकारी स्कूलों को दिखाया आइना

✍️ टाप सूची में विद्या भारती के परीक्षार्थियों का दबदबा दीपक पाठक, बागेश्वर: जनपद बागेश्वर ने प्रदेश में प्रथम स्थान पाकर जनपद का मान बढ़ाया…

विद्या भारती के विद्यालयों ने सरकारी स्कूलों को दिखाया आइना

✍️ टाप सूची में विद्या भारती के परीक्षार्थियों का दबदबा

दीपक पाठक, बागेश्वर: जनपद बागेश्वर ने प्रदेश में प्रथम स्थान पाकर जनपद का मान बढ़ाया है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में विदया भारती द्वारा संचालित विवेकानंद विदया मंदिर इंटर कालेज व सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने जनपद को यह उपलब्धि दिलाई है। हाईस्कूल में प्रदेश में मैरिट में आए चार बच्चे विदया भारती द्वारा संचालित विदयालयों के हैं जबकि इंटरमीडिएट के सभी परीक्षार्थी भी विदया भारती के हैं। एकमात्र हाईस्कूल की छात्रा राइंका गरूड़ की है।

जनपद में अन्य वर्षों की भांति इस बार भी प्रदेश की मैरिट सूची व जनपद के टापरों में विदया भारती द्वारा संचालित विदयालयों के बच्चे शामिल हैं। इन विदयालयों के बच्चों ने सरकारी स्कूलों को आइना दिखाने का काम किया है। हाईस्कूल के पांच परीक्षार्थी ने मेरिट सूची में नाम दर्ज किया है जिसमें राइंका गरूड़ की एक छात्रा के अलावा अन्य बच्चे सरस्वती शिशु मंदिर व विवेकानंद विदया मंदिर के हैं। इंटरमीडिएट के टाप टेन में सभी बच्चे बागेश्वर, गरूड़ व कपकोट के विवेकानंद विदया मंदिर इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी हैं। जनपद में विदया भारती द्वारा संचालित विदयालयों के अध्यापकों व बच्चों की मेहनत का परीक्षा परिणाम ही है कि जनपद बागेश्वर ने प्रदेश में बागेश्वर का मान बढ़ाया है।

विदया भारती के अध्यापकों की मेहनत का परिणाम सबको दर्शा दिया है। इधर बच्चों की इस सफलता पर विवेकानंद विदया मंदिर मंडलसेरा के प्रबंधक एडवोकेट कुंदन परिहार, प्रधानाचार्य अव्वल सिंह तोपाल, विवेकानंद विदया मंदिर इंटर कालेज गरूड़ के प्रबंधक विपिन तिवारी, प्रधानाचार्य कैलाश जोशी सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज बागेश्वर के प्रबंधक इंद्र सिंह फर्स्वाण, कोषाध्यक्ष बसंत वर्मा, प्रधानाचार्य असवाल ने प्रसन्नता व्यक्त की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *