बाजपुर ब्रेकिंग : किशोरी से खेत में बलात्कार के बाद वायरल कर दिए वीडियो, पीड़िता के पिता ने लगाई पुलिस थाने में अर्जी
बाजपुर। दबंग युवक ने एक मजदूर की नाबालिग बेटी को दिहाड़ी के बहाने खेत पर बुलाया और उसके साथ बलात्कार किया साथ ही उन्होंने उसकी वीडियो क्लिप भी बना ली। अब जब लड़की युवकों के कहने पर दोबारा खेत पर जाने से इंकार किया तो उन्होंने उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी हैं। पीड़िता का पिता इस मामले को लेकर पुलिस थाने पहुंचा है। उसने दी गई तहरीर में बताया कि बताया 26 जून को दोपहर लगभग दो बजे नंदपुर नरका टोपा निवासी आजम पुत्र सलामत ने उसकी 15 वर्षीय बेटी को फोन करके बताया कि उसके खेतों में धान की रोपाई होनी है लेकिन आदमी कम पड़ रहे हैं। यदि वह आ जाएगी तो वह उसे अच्छी दिहाड़ी देगा। किशोरी ने उसे यह कहते हुए मना कर दिया कि वह अभी ही काम से लौटी है। लेकिन आज ने बार बार उसे काम पर आने के लिए दवाब बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद किशोरी ने यह सोच कर कि मोहल्ले के ही लोग हैं उनका काम नहीं रुकना चाहिए खेत पर आने के लिए हामी भर दी। लेकिन जब किशोरी वहां पहुंची तो युवक उसे धान के खेत में न लेजाकर गन्ने के खेत में ले गया जहां उसके साथ बलात्कार किया। जब लड़की ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद आजम के चार से छह दोस्तों ने लड़की का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। और उसे यह बात किसी को बताने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए घर भेज दिया। दो जुलाई को आजम ने फिर से किशोरी को खेत पर आने के लिए कहा। इस पर लड़की ने मना कर दिया तो आजम और उसके दोस्तों ने उसके वीडियो वायरल कर दिए।
जब यह खबर किशोरी के पिता को पता चली तो सने अपनी बेटी से मामले में पूछताछ की तो उसने सारी कहानी कह सुनाई। तहरीर के अनुसार किशोरी का इसकी शिकायत लेकर आजम के पिता सलामत के पास गया तो सलामत ने उसे बीस हजार रुपये देते हुए कहा कि अपनी बेटी का निकाह कहीं और करा दें और अगर पुलिस से शिकायत की तो पूरे परिवार को मार डालेगा।
किशोरी का पिता मेहनत मजदूरी करके परिवार का पेट पालता है। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का अभी पता नहीं चल सका है।