सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा भी 15 मार्च से ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां चलेंगी। विवि के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी ने सोमवार को बैठक लेकर कार्यक्रमों की रुपरेखा तय की और जिम्मेदारियां सौंपी। कार्यक्रमों के सफल संचालन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम का संचालन जोरशोर से होगा। कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी ने इससे जुड़े संयोजकों एवं सदस्यों की बैठक ली। इस मौके पर कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि आगामी 15 मार्च से 31 मार्च तक पूरे भारत में स्वच्छ गंगा मिशन के तहत गंगा एवं उसकी सहायक नदियों के लिए स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत विवि में नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता कार्यक्रम व प्रतियोगिता होगी। उन्होंने बताया कि 15 मार्च से 17 मार्च तक चित्रकला विभाग में चित्रकला प्रतियोगिता, 19 व 20 मार्च को गणित विभाग सभागार में जागरुकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। 22 मार्च को कोसी नदी के पास स्वच्छता कार्यक्रम संचालित होगा। इसी दिन पेंटिंग प्रदर्शनी का परिणाम घोषित किया जाएगा। 23 मार्च को सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा से चौघानपाटा में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर नदियों को बचाने, अपने आस-पास स्वच्छता रखने, पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने की प्रेरणा देंगे। 24 मार्च को ‘गंगा व उसकी समस्त सहायक नदियांः रणनीति’ विषय पर गणित विभाग के सभागार में सेमिनार आयोजित की जाएगी। 26 मार्च को परिसर से चौघानपाटा तक हस्ताक्षर अभियान चलेगा। 31 मार्च को रन फॉर गंगा के तहत चौघानपाटा से दौड़ प्रतियोगिता संचालित होगी।
उन्होंने बताया कि नमामि गंगे कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. नवीन भट्ट होंगे जबकि कार्यक्रम संचालन के लिए डॉ. ममता असवाल को संयोजक बनाया गया है। इनके अलावा अन्य कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक मेंं परिसर निदेशक प्रो. नीरज तिवारी, कुलसचिव डॉ. बिपिन जोशी, डॉ. ममता असवाल, संयोजक प्रो. सोनू द्विवेदी, क्रीडा प्रभारी लियाकत अली खान, डॉ. ललित चंद्र जोशी, विपिन जोशी, देवेन्द्र पोखरिया, मनोज आदि मौजूद रहे।
ALMORA NEWS: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में ‘नमामि गंगे’ से जुड़ी गतिविधियां, कुलपति प्रो. भंडारी ने ली तैयारी बैठक, रुपरेखा और जिम्मेदारी तय
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाराष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा भी 15 मार्च से ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां चलेंगी।…