Tuesday, April 15, 2025
HomeUttarakhandNainitalब्रेकिंग हल्द्वानी : वनभूलपुरा इंटर कालेज में गंदगी देख भड़के अल्पसंख्यक आयोग...

ब्रेकिंग हल्द्वानी : वनभूलपुरा इंटर कालेज में गंदगी देख भड़के अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष

हल्द्वानी। अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने अधिकारियों के साथ जवाहर नगर, वारसी कालोनी, राजपुर, वनभूलपुरा क्षेत्र में अमृत योजना के अन्तर्गत बिछाई जा रही पेयजल लाईनों व क्षेत्र के विद्यालयों का मौका मुआयना किया। मौका मुआयना दौरान आयोग के उपाध्यक्ष श्री नवाब ने स्कूलों में साफ-सफाई व छात्र-छात्राओं की उपस्थित तथा शिक्षक की गुणवत्ता पर विशेष तबज्जो देने के निर्देश प्रधानार्चायों व शिक्षकों को दिये। उन्होेंने चेतावनी देते हुए यह भी कहा की विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता व साफ-सफाई एवं रखरखाव पर कोई समझौता नहीं किया जायेगा। खामियाॅ पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी।

राजकीय इण्टर कालेज वनभूलपुरा में प्रयोगशालाओं में गन्दगी देख बिफरे उपाध्यक्ष नवाब ने स्कूल के प्रधानार्चाय व शिक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा की एक सप्ताह के भीतर यदि स्कूल के लैब एवं परिसर की सफाई सुनिश्चित नहीं की गई तो कार्यवाही की जायेगी, वह स्वंय औचक निरीक्षण करेंगे। उन्होने राजपुरा प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान बच्चों को दिये जा रहें मध्यान्ह भोजन में दिये जा रहें चावल व दाल की गुणवत्ता के साथ ही प्रत्येक बच्चे को देने के निर्देश शिक्षिकाओं को दिये। उन्होेने कहा कि प्राथमिक स्कूल बंद है इसलिए बच्चों को बुलाकर मध्यान्ह राशन देने के निर्देश दिये। साथ ही विद्यार्थी अथवा उनके अभिभावक के हस्ताक्षर कराने के भी निर्देश दिये। उन्होने निरीक्षण दौरान उ0मा0वि0 राजपुरा में एक कक्षा कक्ष व शौचालय का आंगणन प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। जीआईसी राजपुरा शिक्षकों के द्वारा जीआईसी बाउन्ड्री से लगे भवन स्वामीयों द्वारा स्कूल परिसर में आये दिन गंदगी, कूडा फैकने की शिकायत की जिस पर आयोग उपाध्यक्ष ने मौके पर मौजूद सहायक आयुक्त नगर निगम को बाउन्ड्री से लगे भवन स्वामीयों को नोटिस जारी कर चालान करने के निर्देश दिये।

आयोग उपाध्यक्ष ने प्रा. वि. उ. मा. वि. राजपुरा, जीआईसी, जीजीआईसी वनभूलपुरा व ललित आर्य महिला इण्टर काॅलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होने छात्र-छात्राओं से शतप्रतिशत स्कूल में उपस्थित दर्ज कर मन लगाकर पढ़ाई करने तथा शिक्षको गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने व स्कूल में सफाई व अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने निर्देश साथ ही शतप्रतिशत अल्पसंख्यक विद्यार्थी को छात्रवृति दिलाने व अल्पसंख्यक बच्चों की वार्षिक रिर्पोट सभी विद्यालयों से मंगवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में विद्यार्थियों की शतप्रतिशत उपस्थित दर्ज कराने एवं शिक्षा की गुणवत्ता बढाने हेतु प्रत्येक माह विद्यालयों में पीटीएम अनिवार्य रूप से कराई जाये। जिसमें अभिभावकों के साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं पार्षदो को बुलाया जाये।

नवाब ने जवाहर नगर, राजपुरा एवं वनभूलपुरा क्षेत्र में अमृत योजना के अन्र्तगत बिछाई पाईप र्लाइन का निरीक्षण करते हुए पेयजल निगम के अभियंताओं व ठेकेदार को निर्देश दिये कि वे पाईप लाईन बिछाने के कार्य मे गति लाये तथा जिन घरों में पेयजल संयोजन नही है उनकी सूची बनाकर उनकों पेयजल संयोजन देना सुनिश्चित करें। उन्होने अभियंता व ठेकेदार को चेतावनी देने हुए कहा कि अमृत योजना मे पूरी पेयजल लाईन नयी बिछाई जानी है कही भी पुरानी लाईन जोडने पाई जाने पर भुगतान नही किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि काठगोदाम कब्रिस्तान की चाहरदीवारी हेतु धनराशि अल्पसंख्यक कल्याण से स्वीकृत हो चुकी है उसका कार्य प्रराम्भ किया जाये। उन्होने मृख्यमंत्री हुनर योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक प्रस्थान योजना, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश जिला समाज अधिकारी को दिये। निरीक्षण दौरान उन्होने दीनदयाल उपाध्याय रेन बसेरा राजपुरा में एनएचएम के अन्तर्गत बाॅम्बे चिकित्सालय द्वारा लगाये गये विशेष चिकित्सा शिविर का निरीक्षण किया। उन्होनेे चिकित्सा शिविर का प्रसार प्रचार न किये जाने का नाराजगी व्यक्त करते हुए शिविर लगाने से पूर्व चिकित्सा शिविर का वृहत प्रचार प्रसार करने के निर्देश मौके पर दिये। तांकि अधिक से अधिक जनता शिविर का लाभ उठा सके।

निरीक्षण दौरान अधिशासी अभियंता पेयजल निर्माण निगम मृदुला सिंह, सहायक आयुक्त नगर निगम विजेन्द्र चैहान, सहायक अभियंता पेयजल निगम एके जोशी, नगर समन्यक शिक्षा हरीश बिष्ट, महेश चन्द्र आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments