हल्द्वानी। आरटीओ में वाहनों की फिटनेस के लिए आने वाले वाहनों की वजह से आरटीओ रोड पर पूरा दिन जाम की स्थिति रहती है। इससे हादसों का खतरा भी बना रहता है। हालांकि इससे पहले कई बार प्रशासन को फिटनेस वाले वाहनों के खड़े होने के लिए अलग से स्थान तय करने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र दिए जा चुके हैं लेकिन इन वाहनों के लिए सड़क के दोनों ओर के सिवाए कोई दूसरी जगह आज तक मुहैया नहीं कराई गई।
परेशान लोग अब अपनी शिकायत को लेकर जिलाधिकारी से मिलने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल आरटीओ में फिटनेस के लिए वाहनों का भौतिक निरीक्षण कराया जाना आवश्यक है।
इस काम के लिए दर्जनों वाहन कार्यालय तक पहुंचते हैं। लेकिन कार्यालय परिसर में इन गाड़ियों के लिए कोई स्थान न होने के कारण सुबह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है। जिससे बार बार सड़क पर जाम के हालात पैदा हो जाते हैं।
वाह! डीएम नैनीताल का एक और नेक काम बालिका कोमल राणा का बीएससी नर्सिंग में कराया दाखिला
हल्द्वानी-काठगोदाम रेलवे स्टशनों के बीच ट्रेक पास बनी झोपडियों में लगी आग, एक दर्जन से ज्यादा स्वाहा