सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
श्री भुवनेश्वर महादेव रामलीला कमेटी कर्नाटकखोला, अल्मोडा द्वारा आयोजित रामलीला में गुरुवार रात छठे दिन जटायु उद्धार, शबरी प्रसंग, किष्किंधा प्रसंग, राम—सुग्रीव मैत्री, बाली वध, हनुमान का सीता की खोज को लंका गमन, अक्षय कुमार वध और लंका दहन आदि प्रसंगों का मनमोहक मंचन किया गया। ये सभी प्रसंग दर्शकों को खूब भाये।
छठे रोज लीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि जयश्री कॉलेज के एमडी भानु प्रकाश जोशी ने किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में रामलीला का आयोजन और वर्चुअली दर्शकों को जोड़ने का बेहतर कार्य कमेटी के संयोजक बिट्टू कर्नाटक और उनकी टीम का सराहनीय प्रयास है। इस मौके पर कमेटी के सांस्कृतिक संयोजक एवं सभासद राजेंद्र तिवारी ने अंग वस्त्र भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कमेटी के वरिष्ठ कार्यकर्ता निर्मल कान्डपाल व
देवेन्द्र जनौटी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। शबरी प्रसंग में बाल कलाकार गर्वित तिवारी ने अपने सुंदर अभिनय से सभी का मन मोह लिया। अखिलेश थापा ने बाली, अनिल रावत ने हनुमान, संतोष जोशी ने सुग्रीव, दक्ष कर्नाटक ने सूक्ष्म हनुमान, साक्षी जोशी ने तारा, बिट्टू कर्नाटक ने रावण, अमर सिंह बोरा ने अक्षय कुमार का शानदार अभिनय किया।