रा.महाविद्यालय चौखुटिया में विविध प्रतियोगिताएं, पदक तालिका में पांचवा स्थान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा राजकीय महाविद्यालय चौखुटिया में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के अन्तर्गत एक दिवसीय सामान्य शिविर में नेहरू युवा केन्द्र अल्मोड़ा द्वारा पोस्टर एवं…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

राजकीय महाविद्यालय चौखुटिया में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के अन्तर्गत एक दिवसीय सामान्य शिविर में नेहरू युवा केन्द्र अल्मोड़ा द्वारा पोस्टर एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक ‘जल संरक्षण’ था। वहीं अन्तर महाविद्यालयी प्रतियोगिताओं में कुल कार्यन 11 पदक प्राप्त किए। पदक तालिका में महाविद्यालय का पांचवां स्थान रहा।

इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक का एकत्रीकरण किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० धन सिंह कुंवर ने छात्र—छात्राओं को संबोधित कर प्रतियोगिता के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी ज्योति राणा एवं डॉ० कुसुम लता द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र अल्मोड़ा के कार्यकर्ता विजय रावत का सहयोग रहा एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० शीला, मनोरम मित्रा, कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस ज्योति सणा इत्यादि उपस्थित रहे। साथ ही अन्तर महाविद्यालयी प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के छात्र—छात्राओं ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में कुल 11 पदक प्राप्त किए। पदक तालिका में महाविद्यालय का पांचवां स्थान रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने विजेता खिलाड़ियों को पदक देते हुए शुभकामनाएं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *