ब्रेकिंग न्यूज़ : पांच किशोरों की गंगा में डूबने से मौत

वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र में गंगा नदी में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई है। सभी गंगा नहाने के लिए नदी में गए…

वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र में गंगा नदी में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई है। सभी गंगा नहाने के लिए नदी में गए थे। पांचों बच्चे रामनगर थाना क्षेत्र के सिपहिया घाट पर नहाने गए थे, जिसके बाद उनकी डूबने की सूचना पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बरामद कर लिया है। वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र में सिपहिया घाट पर 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

सभी के शव नदी से निकाले जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि तौसीफ पुत्र रफीक 20 वर्ष, फरदीन पुत्र मुमताज 14 वर्ष, सैफ पुत्र इकबाल 15 वर्ष, रिजवान पुत्र शहीद 15 वर्ष, सकी पुत्र गुड्डू 14 वर्ष, जोकि वारी गड़ही रामनगर के रहने वाले हैं। सुबह नहाने के लिए गंगा घाट गए थे, जिसके बाद पांचों की डूबने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पांचों के शव को नदी से बाहर निकाल लिया है। मौके पर एसपी सिटी, सीओ के साथ भारी पुलिस बल मौजूद है।

उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से
click now


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *